कैमूर, कुदरा, बिहार। 13 सितम्बर 2019, शुक्रवार को पैराडाइज स्कूल के बच्चों को संस्कार परिवर्तन से विश्व परिवर्तन की शिक्षा दी गयी। मौके पर सासाराम सेवाकेंद्र इंचार्ज बी. के. बबिता बहन, बी.के. नीतू बहन, बी. के. ललिता बहन, बी. के. कैलाश भाई आदि उपस्थित थे। सभी भाई-बहनों का स्वागत स्कूल निदेशक संतोष कुमार ने किया तथा जूनियर सेक्शन की बच्चियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से पधारे भाई-बहनों ने बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी तथा शिक्षकों को खुद अनुशासन में रह बच्चों को अनुशासन सिखाने की बात कही। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या श्वेता कुमारी, जगनारायण शर्मा भी उपस्थित थे।
कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के पैराडाइज स्कूल में ‘संस्कार परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
