सासाराम सेवाकेंद्र पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जहाँ आसपास से आये अनेक आत्माओं ने अपना बहुमूल्य समय निकल कर सत्संग का लाभ लिया। इस अवसर पर ब्रह्माभोजन का भी आयोजन किया गया। सेवाकेंद्र की संचालिका बी.के. बबिता बहन ने शिविर में पधारे सभी आत्माओं को “आत्मा और परमात्मा” का सत्य परिचय दिया एवं आने वाली नई “स्वर्णिम दुनिया तथा उसमें हमारे पवित्रता का योगदान” के बारे में समझाया। कार्यक्रम में पधारी सुनीता बहन ने “गृहस्थ जीवन में रहते भी राजयोग को बनायें जीवन का आधार” विषय पर प्रकाश डाला। वही कार्यक्रम में अन्य ब्रह्माकुमारी बहनें बी. के. प्रतिमा, बी.के. नीतू आदि बहनों ने भी भाग लिया तथा गांव की वार्ड कमिश्नर मंजू देवी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनी।