कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में पैराडाइज चिल्ड्रन स्कूल के लगभग 70 शिक्षकों ने लिया 10 दिवसीय राजयोग मैडिटेशन कोर्स का लाभ
Posted on October 20, 2019 By sasaram | Source: Brahma Kumaris Sasaram

कैमूर, बिहार। 19 अक्टूबर 2019, शनिवार को जिले के कुदरा प्रखण्ड के पैराडाइज स्कूल में 10 दिनों से चल रहे राजयोग मैडिटेशन कोर्स का समापन हुआ। लगभग 70 शिक्षकों को स्व परिवर्तन व राजयोग मैडिटेशन की शिक्षा दी गयी। मौके पर सासाराम सेवाकेंद्र इंचार्ज बी. के. बबिता बहन, बी.के. नीतू बहन, आदि उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से पधारे भाई-बहनों ने बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी तथा शिक्षकों को खुद अनुशासन में रह बच्चों को अनुशासन सिखाने की बात कही। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार, प्राचार्या श्वेता कुमारी भी उपस्थित थे तथा निर्णय लिया गया कि बच्चों के पाठ्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के वैल्यू एजुकेशन विषय को भी स्थान दिया जायेगा।