15 अगस्त 2019, सासाराम, बिहार। पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सासाराम सेवाकेंद्र की संचालिका बी. के. बबिता बहन एवं बी. के. सरिता बहन ने सासाराम जिलाधिकारी पंकज दीक्षित को राखी बांधकर, तिलक सौगात के द्वारा सुखी जीवन की शुभकामनायें दी। साथ में सासाराम वन विभाग के D.F.O. को भी राखी बांधकर पवन पर्व की शुभकामनायें दी।
BK Babita Behn and Sarita Behn tying Rakhi to Sasaram District Magistrate Pankaj Dixit.
