रोहतास जिला के संझौली प्रखंड के उदयपुर गांव में शिव जयंती समारोह एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहाँ माउंट आबू (राज.) से पधारे राजयोगी बी.के. विजय भाई, सासाराम सेवाकेंद्र की मुख्य प्रशासिका बी.के. बबिता बहन, उदयपुर ग्राम के मुखिया के पति एवं अन्य भाई-बहनों ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।