ब्रह्माकुमारीज़ सासाराम सेवाकेंद्र के ईश्वरीय पाठशाला नोखा में नए साल के अवसर पर मंगल मिलन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में नोखा विधानसभा की विधायिका अनीता देवी एवं नगपालिका की चेयरमैन पम्मी वर्मा जी उपस्थित रही तथा साथ में सेवाकेंद्र इंचार्ज बी. के. बबिता बहन. नीतू बहन, शारदा बहन, राजू भाई एवं अन्य भाई बहनें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बी. के. बबिता बहन ने दुःख व तनाव मुक्त जीवन शैली पर प्रकाश डाला, संस्था का परिचय तथा परमात्मा का यथार्थ परिचय देकर सभी को लाभान्वित किया।